Site icon GIRIDIH UPDATES

बरगंडा में मां तारा मैरेज हॉल एवम लॉज का हुआ उद्घाटन, मौके पर कई लोग हुए शामिल

Share This News

गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित मधुबन वेजीस के सामने शनिवार को मां तारा मैरेज हॉल एवम लॉज का विधिवत् उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी विशिष्ट अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव वार्ड 10 के पार्षद रणजीत यादव मुख्य रुप से उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का स्वागत अनिल स्वर्णकार ,सुजय कुमार, संजय स्वर्णकार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से मां तारा मैरेज हॉल एवं लॉज का उद्घाटन किया गया। बताया गया कि इस हाल में शादी विवाह बर्थडे पार्टी मीटिंग एवं अन्य तरह के समारोह आयोजित होंगे। विधायक श्री शाहबादी ने कहा कि यह मैरिज हॉल पहले साहू सदन के नाम से जाना जाता था।

लेकिन इस हाल की साफ सफाई व्यवस्था पहले से काफी अच्छा है संचालक द्वारा बेहतर तरीके से इस हॉल को बनाया गया है। जिसके कारण आप लोगों को शादी विवाह एवं तरह के समारोह में लाभ मिलेगा उम्मीद हैं कि राजनीतिक मीटिंग आदि भी इस हाल में होंगे।

गुड्डू यादव और रंजीत यादव ने भी मैरिज हॉल संचालक को शुभकामनाएं देते हुए मैरिज हॉल लोगों की सेवा में हमेशा रहे इसकी कामना की। मौके पर मिथुन चंद्रवंशी, अंकित बरनवाल, लखन गुप्ता, विक्की शर्मा, अजीत यादव , बाबू बंगाली,अक्षय राणा सहित कई गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version