Site icon GIRIDIH UPDATES

पत्रकार पियुष सागर के मां का हुआ निधन, काफी दिनों से चल रही थी बीमार

Share This News

स्थानीय लोकल चैनल के टेक्नीकल हेड पीयूष सागर की मां का निधन मंगलवार की अहले सुबह धनबाद के एक नीजि अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वे काफी दिनों से बीमार चल रही थी। मंगलवार की सुबह अचानक तबीयत अधिक बिगड़ी और उनका निधन हो गया।

उनके निधन की खबर मिलते ही उनके नगिना सिंह रोड स्थित आवास पर परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई। मारवाड़ी शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इधर शोक की खबर मिलते ही मीडिया क्षेत्र के लोग इनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस क्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा, पत्रकार अभिषेक सहाय, रिंकेश कुमार, मोहम्मद चाँद, निशांत गुप्ता, विकास सिंह, सुरेंद्र यादव, नयन पटेल, विनोद कुमार, अनंत पांडेय, विष्णु स्वर्णकार, निशांत मिश्रा, के साथ साथ लोजपा नेता राज कुमार राज, पिंकू सिंह, उज्जवल यादव, पीएन सिंह, विशाल साहा, राजवीर कुमार समेत कई प्रबुद्ध लोग मौके पर पहुंचे हुए थे।

Exit mobile version