गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह स्टेशन रोड में नशेड़ियों का लगा था जमावड़ा, एसपी ने मारा छापा, पकड़े गए युवकों की लगाई क्लास

Share This News

गिरिडीह स्टेशन रोड के अंटा बंगला में शनिवार की रात नशेड़ियों का अड्डा लगा हुआ था। यहां कई युवा बैठकर नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को दलबल के साथ अंटा बंगला आ धमके। इस दौरान पुलिस ने भागने के क्रम में चार युवकों को पकड़ लिया वहीं मौके से एक स्कार्पियो और दो बाइक को भी जब्त किया गया।

 

जहां तहां बियर, शराब की बोतल मिली वहीं एक गड्ढे से भारी मात्रा में शिरप की बोतलों को बरामद किया गया। इस दौरान एसपी ने पकड़ में आये युवकों की क्लास लगायी और मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को सभी चारों लड़कों का मेडिकल करवाने तथा अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।