फर्जी नाम से फेसबुक आईडी बनाकर पहले एक युवती को प्रेमजाल में फँसाने और फिर उस युवती का अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर लगातार यौन शोषण करने के मामले में गिरिडीह साइबर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सद्दाम हुसैन है और उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस ने ये गिरफ्तारी पारसनाथ स्टेशन से की है जब आरोपी युवक पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ कोलकाता लेकर जा रहा था। साइबर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सद्दाम ने साहिल के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना रखी है और इसी आईडी के जरिए पीड़िता का संपर्क उसके साथ हुआ।
फिर आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर एक होटल में ले जाकर उसका यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, उसकी अश्लील वीडियो और फ़ोटो भी बना ली और फिर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने साइबर थाना में आवेदन दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने टीम का गठन किया और आरोपी को धर दबोचा।