गिरिडीह। सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के व्याख्याता और विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर प्रजेंटेशन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से फार्मेसी विषय पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो दिवाकर तिवारी ने अपने संबोधन में प्रो एम एल श्रॉफ के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया.
इस क्रम में उन्होंने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में बदलाव लाने के नई पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में फार्मेसी के जनक के रूप में प्रो महादेव लाल को जाना जाता है और वर्तमान समय में भी उनके कार्यों को सराहा जाता है.
जिस प्रकार प्रोफेसर महादेव लाल ने भारत में फार्मेसी की नीव रखी उसी प्रकार गिरिडीह शहर में कॉलेज के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने फार्मेसी कॉलेज की स्थापना की. उन्होंने कहा कि सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी गिरिडीह में लोगों को जागरूक कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है.