गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: 5 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Share This News
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के निर्देशन में C.R.P.F बल के सहयोग से पारसनाथ क्षेत्र में लगातार चल रहे नक्सली अभियान के दबाव में तथा गिरिडीह जिला पुलिस के कम्युनिटी पुलिसिंग के दौरान किये जा रहे कार्यो तथा झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पूनर्वास नीति से प्रभावित होकर भा0क0पा0 माओवादी संगठन के सब जोनल कमाण्डर पाँच लाख के ईनामी नक्सली नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ नुनुचन्द टाईगर उर्फ टाईगर उर्फ गॉधी उर्फ नेताजी उर्फ मुखीया जी उर्फ लाखन उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व0 मोहन महतो सा0 बरहागढ़ी टोला भेलवाडीह, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह ने समक्ष आत्म समर्पण किया है। ये वर्ष 2008 में गोबिन्द मॉझी के कहने पर अजय महतो के द्वारा दस्ता में शामिल किये गए थे तथा वर्ष 2012-13 में ये पारसनाथ क्षेत्र के सब जोनल कमाण्डर बना दिये गए इन्हे पारसनाथ का पूर्वी क्षेत्र पीरटांड, खुखरा, हरलाडीह, धनबाद जिला का मनियाडीह, तोपचॉची क्षेत्र मिला था लेकिन ये दस्ता के सभी कार्रवाई में साथ रहते थे। इस दौरान इनके विरूद्ध गिरिडीह जिला कुल 59 काण्ड, धनबाद जिला में कुल 09 काण्ड तथा बोकारो जिला में कुल 04 काण्ड समेत कुल- 72 काण्ड दर्ज हुए है।

इनके आत्म समर्पण में अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देशन में मनोज कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी, आदि कान्त महतो, पुलिस निरीक्षक, डुमरी, पवन कुमार थाना प्रभारी पीरटांड, डिलशन विरूआ, थाना प्रभारी मधुबन, सोमा उरांव, थाना प्रभारी, खुखरा तथा शशि सिंह, प्रभारी हरलाडीह ओ0पी0 की अच्छी भूमिका रही है।