Site icon GIRIDIH UPDATES

बस स्टैंड रोड में शिफ्ट हुआ गिरिडीह नगर निगम का कार्यालय, नए भवन बनने तक यहीं से होंगे सारे काम

Share This News

गिरिडीह नगर निगम अब टावर चौक से उठाकर बस स्टैंड रोड में इनडोर स्टेडियम के बगल में शिफ्ट हो गया है। नए कार्यालय का उद्घाटन गिरिडीह नगर निगम के मेयर प्रकाश सेठ ने फीता काटकर किया। बता दें कि टावर चौक स्थित नगर निगम का पुराना कार्यालय तोड़कर नए कार्यालय बनाया जाएगा।

 

जब तक भवन का निर्माण पूर्ण रूप से ना हो जाए तब तक के लिए नगर निगम का कार्यालय बस स्टैंड रोड में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि जब तक नए भवन का निर्माण नही हो जाता तब तक नगर निगम का सारा काम बस स्टैंड रोड स्तिथ नए कार्यालय में चलेगा।

इस दौरान उन्होंने गिरिडीह की आम जनता से निवेदन किया है कि वो अब टावर चौक स्थित पुराने कार्यालय की जगह बस स्टैंड रोड स्थित नए कार्यालय में आये।

Exit mobile version