Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा कॉन्ट्रेक्टर मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के गिरणीया मोड़ में अयान ट्रेडर्स एवं रेहान ट्रेडर्स के तत्वधान में मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक सौ की संख्या में मिस्त्री गण मौजुद थे। इस कार्यकम मुख्य अतिथि के रूप में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर बलविन्दर सिंह मोंगिया उपस्थित हुए।

मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा इस प्रकार का कार्यकम लगातार कई क्षेत्रों में कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर भाईयों को निर्माण एवं उसमें पर्युक्त होने वाले सभी सामग्रीयों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। विशेष रूप से टी०एम०टी छड़ के बारे में एवं उसकी गुणवत्ता के बारे में तकनिकी जानकारी विस्तृत रूप से दी जाती है।

कार्यकम के मुख्य अतिथि बलविन्दर सिंह मोंगिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार के दृष्टिकोण से गाण्डेय क्षेत्र हमारा अतिप्रिय एवं पुराना स्थान है एवं यहाँ के मिस्त्री भाई मोंगिया परिवार के अभिन्न अंग हैं, इस क्षेत्र के घर निर्माता हमारी इन्हीं मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर भाई से सलाह लेते हैं, ऐसे में पूर्वी भरत के लिडींग ब्रांड होने के नाते हमारा ये कर्ततव्य बनता है कि उन्हें गुणवत्ता युक्त टीएमटी छड़ की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि मिस्त्री भाई निर्माताओं को बेहतर उत्पाद प्रदान करा सके।

आगे उन्होंने कहा कि मोंगिया स्टील लि० के संस्थापक डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया कि ये हार्दिक अभिरूचि होती है कि घर के निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के छड़ को प्रदान किया जाए ताकि उनका निर्माण सदियों तक अमर रहे, यही वजह है कि डॉ० मोंगिया वर्तमान में अपने उधोग में उच्च स्तरीय तकनीकि मशीनरिज का प्रयोग करते चले आ रहे हैं। अंत में उन्होंने वहां उपस्थित सभी मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर भाईयों का धन्यवाद किया।

इस सम्मेलन में सभी मिस्त्री एवं कॉन्ट्रेक्टर भाईयों के लिए अल्प आहार एवं उपहार का प्रबंध किया गया था। इस कार्यकम में अयान ट्रेडर्स के प्रोपराइटर नौशाद आलम, रेहान ट्रेडर्स के प्रोपराइटर इसतियाक आलम एवं मोंगिया स्टील के अधिकारी गोपाल चौबे, राज शेखर एवं विजय सिंह मौजुद थे।

Exit mobile version