Site icon GIRIDIH UPDATES

डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने किया झारखंड स्टेट जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह जिला जुडो एशोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय झारखंड स्टेट जूनियर व सीनियर जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन गिरिडीह नगर भवन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोंगिया स्टील के चैयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गिरिडीह जिला जूडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव उज्ज्वल सिंह व अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकान्त समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं इस चैंपियनशिप में झारखंड के कई जिलों से जूनियर व सीनियर प्रतिभागी हिस्सा लेने गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि सभी बच्चे आगे बढ़ पाए। और जो बच्चे इसमे आगे बढ़ते है उनमें ईमानदारी से अपनी सुरक्षा करना और दूसरों की सुरक्षा करने की भावना उत्पन्न होती है ये भी एक देश सेवा है।

Exit mobile version