Site icon GIRIDIH UPDATES

अंडर 16 मोंगिया कप वॉलिबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, हेल्थ क्लब चास की टीम का वालीबाल टूर्नामेंट पर कब्जा

Share This News

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, चास में अंडर 16 मोंगिया कप वॉलिबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह विधीवत रुप से किया गया। इस प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद कलस्टर की 16 टीमें शामिल हुई। इस प्रतियोगिता के फाइनल में जी. जी.पी.एस, चास और हेल्थ कलब सेक्टर-5 की टीमें आमने-सामने उतरी। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती त्रिलोचन कौर मोंगिया,(डाइरेक्टर मोंगिया स्टील लि०), सन्नी शर्मा (डाइरेक्टर मोंगिया स्कूल गिरिडीह), विधालय के अध्यक्ष, श्री तरसेम सिंह, सचिव श्री एस०पी० सिंह और विधालय के प्रचार्य श्री उमा शंकर सिह, एसीयन सिल्वर मेडल विजेता एम०एन०वी०ए के सह सचिव जयद्वीप सरकार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीन कुमार, राष्ट्रीय खिलाडी गण कमलेश होता, प्रेम चंद सिंह, अभय कुमार, नागेंद्र सिंह, सुबिर नंदी एवं सभी एम0एन0वी0ए के अधिकारियो ने खिलाड़ीयो का होसला बढाते हुए बताया कि खेल से किस प्रकार हमारा शरिरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है।

मैच की समाप्ति पर हेल्थ क्लब सेक्टर-5 की टीम विजेता घोषित कि गई। सनद रहे की इस मैच का उदघाटन समारोह 7 जून 2022 को उसी ग्राउंड में किया गया था को जिसमें मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील लि0 के चेयरमेन एवं एम0एन0वी0ए के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, कोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार मौजूद थे ।

Exit mobile version