गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी गिरिडीह ने मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के सहयोग से किया किया पौधरोपण

Share This News

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के सहयोग से उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय पतरोडीह में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्साह के साथ रोटरी के पदाधिकारियों व मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के निदेशक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रागंण में 200 पौधे लगाए।

इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो आजाद, सचिव अमित गुप्ता, डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, प्रदीप जैन, डॉ विनय गुप्ता, त्रिलोचन कौर, प्रदीप डालमिया, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, पियूष मुसद्दी, सुभाष घोष, रवि चूड़ीवाला, विकास बगेड़िया, अभिषेक जैन, सिद्धार्थ जैन विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।