गिरिडीह झारखण्ड

किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के द्वारा गेट मीटिंग किया गया

Share This News

संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा तीन कृषि कानून के विरोध में आंदोलन प्रारंभ किया गया था जिसका आज 1 वर्ष पूरा हुआ। किसानों के इस आंदोलन के समर्थन में आज अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ गिरिडीह के द्वारा गेट मीटिंग किया गया। ज्ञातव्य हो कि कृषि क्षेत्र में सुधार के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून पारित किया गया था जिसके विरोध में देश के किसानों ने आंदोलन प्रारंभ किया। अभी हाल में ही माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की गई। लेकिन किसानों को विश्वास नहीं है इसीलिए किसान आज भी आंदोलनरत है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारा संगठन इस देश के प्रत्येक लोकतांत्रिक विरोध के साथ है। किसानों के द्वारा 1 वर्ष से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चलाया जा रहा है। हमारी मीटिंग किसान आंदोलन को समर्थन करती हैं तथा सरकार से मांग करती है कि अभिलंब कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिए संवैधानिक प्रावधान किये जाए तथा अनाजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून लाया जाए। अभी देश में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का विनिवेशीकरण एवं निजीकरण किया जा रहा है। बैंकिंग सेक्टर का भी निजीकरण किया जा रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी सुदृढ़ और मजबूत वित्तीय संस्थान का भी विनिवेशीकरण का केंद्र सरकार के द्वारा निर्णय लिया जा चुका है। एलआईसी का आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। हम सभी जानते हैं की एलआईसी हमेशा से इस देश के आधारभूत संरचना के विकास में अपना अहम योगदान देते आ रही हैं ।अभी तक पंचवर्षीय योजनाओं में 42 लाख करोड़ का निवेश कर चुकी है। सुदूर गांवों में लोगों को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना एलआईसी का प्राथमिक कार्य है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है। एलआईसी काफी निजी और सार्वजनिक कंपनियों में निवेश कर रखा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ पूरी मुखरता के साथ एलआईसी के आईपीओ का विरोध करती है। साथ ही साथ देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का भी विरोध करती है।

इस कार्यक्रम में संजय शर्मा, विजय कुमार, अनुराग मुर्मू, संहीता सरकार ,उमानाथ झा, श्वेता ,डेनियल मरांडी, कुमकुम बाला वर्मा दीपक कुमार पासवान सुनील कुमार वर्मा राजेश कुमार उपाध्याय श्वेता कुमारी अंजलि श्वेता नीरज कुमार सिंह प्रीतम कुमार महेश्वरी वर्मा राजेश कुमार सबा परवीन अंशु सिंघानिया गौरव कुमार सिंह नीतीश कुमार गुप्ता सुकृति बर्मन संजय कुमार शर्मा प्रभात शर्मा पंकज कुमार प्रज्ञा आनंद प्रदीप कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।