Site icon GIRIDIH UPDATES

मारवाड़ी युवा मंच ने साइक्लोथोन कार्यक्रम का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं को स्वस्थ रहने का दिया गया संदेश

Share This News

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा द्वारा रविवार को साईक्लोथोन 4.0 कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली गई और लोगों को पर्यावरण संरक्षण और युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।

रैली की शुरुआत महावीर कुटिया मंदिर रोड से की गई और विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए बड़ा चौक पहुंच कर रैली को समाप्त किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम को लेकर मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया और अंकित सराओगी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश भर में मारवाड़ी युवा मंच के 850 शाखाओं में एक साथ आरंभ की गई है।

इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। कहा कि अगर युवा हर दिन कुछ किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे तो उससे शरीर स्वस्थ और फिट रहेगा। रैली में कार्यक्रम संयोजक सौरभ जालान, शुभम सतीश, नीलकमल भरतिया, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल समेत लगभग एक सौ युवाओं ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version