Site icon GIRIDIH UPDATES

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने जरूरतमंदों को खिलाया भर पेट भोजन

Share This News

अपने नेक काम और सदैव जरूरतमंद, वृद्ध और असहाय के प्रति कार्य करने वाले मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व पर गिरिडीह के बेरगी स्थित अधनचुआ गांव में जरूरतमंदों लोगों के बीच मोजा, गंजी एवं खाद्य पदार्थ में बिस्कुट, चूड़ा, दही ,तिल के लड्डू एवं पूरी सब्जी का वितरण किया गया। शाखा की सदस्यों ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की खुशी ही हम सभी की खुशी है।

इसलिए हम लोगों ने जरूरतमंदों के लिए यह कार्य किए। आगे भी हम लोगों के द्वारा जरूरतमंद के लिए कार्य किए जाएंगे। इस सराहनीय कार्य में प्रेरणा की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, सचिव आशा खंडेलवाल, कविता राजगरिया, अर्चना केडिया, सरिता मोदी, स्नेहा केडिया, खुशबू केडिया, रिया अग्रवाल, पिंकी खेतान, स्वेता शर्मा , संगीता अग्रवाल एवं प्रीति सिरोहिवाला मौजूद थे।

Exit mobile version