गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 12 दिसंबर को मुखिया पति के घर पर नक्सली पर्चा छोड़ा गया था और अगले दिन फोन कर लेवी की मांग की गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अभियान एएसपी, खोरीमहुआ एसडीपीओ, भेलवाघाटी थाना प्रभारी और गुनियाथर ओपी प्रभारी शामिल थे।
पुलिस की टीम ने झारखंड और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर बिहार के बटिया थाना क्षेत्र से अनवर अंसारी और बुद्धन मुर्मू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। ये दोनों आरोपी भेलवाघाटी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के मुखिया पति सफदर अली अहमद को धमकी देकर लेवी की मांग कर रहे थे।