गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब जर्जर भवन तोड़ने के दौरान छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। सभी मजदूर मुर्शिदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे के वक्त मजदूर मध्य विद्यालय दूधीटाँड स्कूल का पुराना भवन तोड़ रहे थे, तभी अचानक छत भरभराकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य में मदद की और घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।