गिरिडीह झारखण्ड

कोविड-19 के नियमों के तहत हो रही माँ गौरी की पूजा अर्चना, पूजा पंडालों में थर्मल स्क्रीनिंग की है व्यवस्था

Share This News

गिरिडीह। महा अष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न दुर्गा मंडपो में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। श्री श्री आदि दुर्गा मंडप और छोटकी काली मन्डा समेत सभी दुर्गा मंडपो में सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक पूजा सम्पन्न कराई जा रही है।

अष्टमी के अवसर पर सुबह से ही दुर्गा मंडपों में महिलाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर पूजा करने के लिए कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इन्तेजार करती नज़र आई। वहीं पूजा समिति द्वारा सभी मंडपो में श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था रखी गयी है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सरकारी गाइड लाइन के अनुरूप इस वर्ष किसी भी भक्त एवं श्रद्धालु को माँ दुर्गा की प्रतिमा स्पर्श करने की अनुमति नहीं है। बाहर से ही भक्त माँ का दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।