गिरिडीह शहर के बोड़ो में हड्डियों के स्पेशलिस्ट वैष्णवी नर्सिंग होम की सुविधा आज सोमवार से शुरू हुई। जिसका उद्घाटन डॉक्टर श्रवण कुमार की माता उर्मिला देवी ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। वैष्णवी नर्सिंग होम का उद्घाटन समारोह के दौरान डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया की हड्डी और नस से जुड़े रोगों के इलाज के लिए इसकी शुरुवात किया गया है।
इसके लिए नर्सिंग होम मे कई आधुनिक उपकरण के साथ ऑपरेशन थियेटर का भी व्यवस्था किया गया है। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह वासियों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी तरह की हड्डी व नस से संबंधित कोई तकलीफ है तो वह उनके क्लीनिक वैष्णवी नर्सिंग होम में आकर एक बार विचार विमर्श जरूर करें।
इन्होंने कहा कि जो इलाज गिरिडीह से बाहर के डॉक्टर के द्वारा की जाती है वैसा ही इलाज इनके नर्सिंग होम में दी जाएगी। साथ ही बताया कि अगले कुछ महीनों में इसी नर्सिंग होम मे उनकी पत्नी डॉक्टर वैशाली मरीजों का आँखों की ईलाज कर अपनी सेवा देंगी।
मौके पर डॉ सरवन, शैलपुत्री आयरन के डायरेक्टर राकेश बरनवाल, लखन लाल बरनवाल, दिलीप झा, राहुल बर्मन, पूनम बरनवाल, मोतीलाल उपाध्याय, संजू बगड़िया, सल्लू गौरी सरिया समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।