Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Share This News

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच शिक्षकों को शाल- बुके देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में दो सेवानिवृत शिक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह और राम जीवन राय तथा शिक्षिका प्रियंका माथुर, अनीता रानी सिंह और माया कुमारी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है तथा देश और समाज के निर्माण में सबसे अधिक योगदान शिक्षकों का होता है इसलिए क्लब ने आज इन लोगों को सम्मानित किया है तथा तमाम शिक्षकों से यह भी आग्रह किया गया कि वह स्कूल में बच्चों को ऐसी शिक्षा दें, जिससे समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दे पाए।

उपस्थित शिक्षकों विशेष कर सेवानिवृत शिक्षकों ने क्लब को धन्यवाद दिया कि उन्हें आज इस शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, संयुक्त सचिव लायन डॉक्टर सुमन कुमार, लायन राहुल प्रसाद, लायन सुदीप गुप्ता, लायन सोमेश्वर साह ,लायन विकास गुप्ता सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version