Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share This News

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने एक होटल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि होली प्यार मोहब्बत बढ़ाने का पर्व है । इस कार्यक्रम के द्वारा हम लोग आपसी प्रेम और भाईचारा को और मजबूत कर रहे हैं ताकि हमारा क्लब सामाजिक सेवा कार्यों में और अधिक सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभा सके। हमारा क्लब हमेशा से सामाजिक सेवा कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते आई है। क्लब सचिव लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि इस होली मिलन के द्वारा हम समाज में संदेश देना चाहते हैं कि पूरे सामाजिक सौहार्द और समरसता के साथ सभी लोग होली मनाएं। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य होली के गीतों में झूमते रहे।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, रीजन चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता ,कल्ब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह ,जोन चेयर पर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, सचिव लायन दशरथ प्रसाद ,कोषाध्यक्ष लायन राहुल कुमार, लायन अरुण कुमार साहू लायन डॉ अरविंद कुमार लायन राहुल बर्मन लायन अमरनाथ मंडल लायन सौरभ महासेठ, लायन सुदीप गुप्ता, लायन गौतम सागर, लायन डॉ सुमन कुमार लायन उदय भदानी, डॉ अजय कुमार सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version