Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट का पदस्थापना समारोह संपन्न, लायन धर्म प्रकाश बने अध्यक्ष

Share This News

रविवार की देर रात लायंस क्लब अब गिरिडीह एलिट का पदस्थापन समारोह संपन्न हुआ इस समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता ने किया। समारोह में पदस्थापना चेयर पर्सन लायन संजय कुमार सिंह, पदस्थापना पदाधिकारी लायन राहुल वर्मा ,मुख्य अतिथि के रूप में जिला पाल लायन विवेक चौधरी तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उप जिलापाल लायन सीमा बाजपेई उपस्थित थे। समारोह में अतिथि के रूप में लायन दीपक उडानी तथा लायन दिनेश पूरी रीजन चेयरपर्सन उपस्थित थे। कार्यक्रम का मास्टर ऑफ शिरोमणि लायन अमरनाथ मंडल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पाल लायन विवेक चौधरी ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, जिसका उद्देश्य सामाजिक कार्य और मानव सेवा का कार्य करना है। हम अपने जिला में जिसके अंतर्गत झारखंड और बिहार के क्लब आते हैं मानव सेवा के कार्यों के द्वारा जरूरतमंद को जठा संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। पदस्थापना पदाधिकारी लायन राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट हमारे जिला के एक उत्कृष्ट क्लब है जो सामाजिक एवं मानव सेवा के कार्य में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य ही है मानव सेवा। उनके द्वारा आगामी वर्ष के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। आगामी वर्ष के लिए लायन धर्म प्रकाश को अध्यक्ष, लायन दशरथ प्रसाद को सचिव तथा लायन राहुल कुमार को कोषाध्यक्ष ,लायन संजय कुमार सिंह, लायन डॉ ज्ञान प्रकाश, लायन परमजीत सिंह छाबड़ा लायन अरुण कुमार को निदेशक लायन डॉक्टर अरविंद कुमार तथा लायन कृष्णा कुमार साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया। इस समारोह में राहुल प्रसाद तथा सुजीत कुमार गुप्ता ने इस क्लब की सदस्यता ग्रहण की , जिन्हें लायन सीमा बाजपेई ने शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता दी।

नवनियुक्त अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी वर्ष मे मैं अपने क्लब को मानव सेवा के क्षेत्र में आगे ले जाऊंगा ।पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए कम से कम 500 पेड़ लगाए जाएंगे। क्लब को अपने सदस्यों के सहयोग से तथा सामूहिक निर्णय के नीति के आधार पर जिला में अव्वल स्थान दिलाऊंगा।
कार्यक्रम में लायन विकास गुप्ता लायन डॉक्टर सुमन कुमार लायन डॉक्टर रईस अंसारी लायन डॉक्टर कुलदीप नारायण लायन पिंटू बरनवाल लायन उदय भदानी लायन सुनील कुमार, लाइन मसरूर सिद्धकी लायन सौरव महासेठ लायन गौतम सागर सहित क्लब के तमाम सदस्य उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version