कृषि कानून बिल के विरोध में और किसान समर्थन को लेकर माले के नेता कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चक्का जाम किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई विधनसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, माले नेता ताज़,माले नेत्री प्रीति भास्कर,मो.शमशेर,सलाउद्दीन, सनातर रवानी, पप्पू खान,सनातन,सुरेश रवानी आदि कर रहे थे।
इस दौरान गिरिडीह विधानसभा के नगरनिगम टोल टैक्स, मुफ्फसिल थाना के नजदीक आज चक्का जाम किया गया। जाम में यह ध्यान दिया गया कि कही एम्बुलेंस को दिक्कत का सामना न करना पड़े। ज्ञात हो कि किसान लगातार दिल्ली मे अपनी हक की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार मोदी सरकार किसानों की हक की बात को दबा रही है। किसान के हक में भाकपा माले किसान मोर्चा के साथ भाकपा माले भी कदम कदम से कदम मिला कर केंद्र सरकार का विरोध कर रही। बताया गया कि काला कृषि बिल को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा। वरना आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि क्रांतिकारी विचारधारा वाले घर मे सिर्फ न्यूज़ न देखे सड़क पर निकले।
मोदी सरकार देश को रसातल की और ले जा रही है। और कुछ क्रांतिविचार धारा वाले दूर से आंदोलन देख रहे है। मौके पर निशान्त भारती, बेलाल,शाबाजफैजान,राजा, शम्सी रहबर,जावेद,राजू सिंह,आशीष कुमार,राजेन्द्र रवानी,मनीष कुमार आदि सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित थे।