गिरिडीह झारखण्ड धर्म

कर्मा पूजा धूमधाम से हुआ संपन्न, बहनों ने भाइयों की सुख समृद्धि की कामना की

Share This News

बहनें अपने भाइयों के सुख-समृद्धि के लिए कर्मा पूजा करती है। हर साल भादो माह की चतुर्थी को इसकी शुरुआत होती है। सातवें दिन कर्मा डाली के विसर्जन के साथ ही यह संपन्न होता है। इस दौरान गिरिडीह में धूमधाम से कर्मा पूजा मनाया गया।

पूजा करने के लिए बहनों ने उपवास रखा। रात में कर्मा डाल को घर के आंगन में गाड़कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद करम डाल के चारों तरफ बहनों ने रातभर नृत्य किया। कई स्थानों पर डीजे की धुन पर भी बहनों ने नृत्य किया।