Site icon GIRIDIH UPDATES

जन कल्याण संगठन की ओर से कम्बल वितरण का कार्य निरंतर जारी

Share This News

जन कल्याण संगठन की ओर से बुधवार को लगभग 80 कम्बल, साबुन एवं बच्चों के लिए बिस्किट का वितरण मनक डीहा, बरजोड़ीह, कुडियामों, चहाल,सोगरा, हरियाड़ीह बेलकोला इत्यादि गांव में किया गया।
इन गांव के वैसे लोगों को जन कल्याण संगठन के सदस्य चयन किए जो अत्यन्त गरीब है तथा जिसका कोई सहारा नहीं है। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। कुछ लोगों की समस्या भी सुना गया सूदूरवर्ती गांव में कुछ आवश्यक लोग को न राशन कार्ड बना है न ही विधवा पेंशन मिल रहा है जो की अत्यन्त दुखदाई है। संगठन इसपर भी संज्ञान लेगी और लाभ दिलाने का प्रयास करेगी।

इस मौके पर संगठन महासचिव मुरारी प्रसाद सिंह,उप सचिव प्रकाश पंडित, उपाध्यक्ष अनवर अंसारी, लाला अशोक कुमार,आसीन अंसारी,अब्बास अंसारी,डॉ o इम्तियाज अंसारी,उमेश हाजरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version