केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके तहत शेषनाग से पंजतरणी तक 10.8 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाएगा।
इससे भविष्य में पहलगाम से बाबा अमरनाथ के दर्शन की यात्रा की अवधि तीन दिन से घटकर मात्र नौ घंटे रह जाएगी। यह घोषणा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की।
वह सड़क परिवहन तथा हाईवे की संसदीय सलाहकार समिति की दूसरी बैठक में शामिल होने आए हैं। श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए 5300 करोड़ की लागत अनंतनाग में खन्नाबल से पंजतरणी 110 किमी सड़क का निर्माण ना जाएगा। खन्नाबल से चंदनबाड़ी बीच 73 किलोमीटर सड़क निर्माण डीपीआर जुलाई में तैयार हो जाएगा।