गिरिडीह

गिरिडीह में 4 मार्च को मनेगा झामुमो स्थापना दिवस, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जरिए दिया आमंत्रण

Share This News

राज्य के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए गिरिडीह में 4 मार्च को हो रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी युवाओं और लोगों को आमंत्रित किया है।

इस पर उन्होंने लिखा है कि “4 मार्च का दिवस झारखण्ड के आदिवासी, मूलवासी और सभी वर्गों के गरीब वर्गों के लिए महत्वपूर्ण तारीख़ का सच लिए है। गिरिडीह जिले के युवा अब इस तारीख़ के ऐतिहासिक महत्व को समझ रहे हैं।

मसलन, इस वर्ष युवा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस, 4 मार्च की ऐतिहासिकता को संरक्षण देने के मद्देनजर धूम-धाम से मनाने का प्रण लिए हैं। अतः आप सभी गिरिडीहवासी-झारखंडवासी सादर आमंत्रित हैं। जिससे जिले के युवाओं के अडिग मनोबल को बल मिलेगा।