Site icon GIRIDIH UPDATES

मुख्य सड़क पर जलजमाव से सड़क हादसे का अंदेशा, ग्रामीणों में है रोष

Share This News
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह मोड़ से बदवारा जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव होने से राहगीरों को हादसा का संदेश दे रहा है। मुख्य सड़क पर गंदा पानी सालों भर जमा रहता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। यह पथ पारडीह से बदवारा होते हुए चकाई बिहार को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन कई लोग गुजरते हैं। जलजमाव के कारण बीच सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है। पारडीह चौक पर पेयजल के लिए वर्षों से चापाकल की व्यवस्था की गई है।
चापाकल के अगल-बगल सोख्ता गड्ढा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जबकि 14वीं वित्त के स्वच्छता मद में राशि खर्च करने का प्रावधान है। सोख्ता गड्ढा का निर्माण नहीं होने से पानी निकासी के लिए कच्चा नाली था। नाली से सड़क के कलवट से पानी की निकासी होती थी। स्थानीय लोगों ने नाली को भर दिया। जिसके बाद पानी निकासी सड़क पर होने लगी। जिससे राहगीरों के लिए चलना मुश्किल साबित हो रहा है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस और कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि स्थानीय मुखिया इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में भारी रोष है।
Exit mobile version