खेल-कूद गिरिडीह देश-विदेश मनोरंजन

भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL रोका गया, BCCI ने कहा- युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है

Share This News

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL टाल दिया है। हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच होने बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।

यह जानकारी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से दी है। BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए।

Leave a Reply