गिरिडीह ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार को शहर में लापरवाह और बिना लाइसेंस के चलने वाले टोटो चालकों के विरुद्ध कारवाई की गई। इस क्रम में शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने अभियान चलाकर दर्जनों टोटो को जब्त किया है।
बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो ने इस कारवाई को अंजाम दिया गया है। अभियान के तहत नाबालिग और बिना लाइसेंस के चलने वाले टोटो को जब्त किया गया है।
बताते चलें कि लापरवाह टोटो चालकों के कारण शहर में जाम की समस्या काफी बढ़ गई है। वहीं लापरवाही से ड्राइव करने के कारण दुर्घटना भी होती रही है। टोटो चालकों की लापरवाही और दुर्घटना से संबंधित खबर गिरिडीह अपडेट्स ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और ट्रैफिक पुलिस को कारवाई के लिए निर्देशित किया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।