Site icon GIRIDIH UPDATES

मकानों में नंबर प्लेट लगाने के नाम पर की जा रही थी अवैध वसूली, शिकायत के बाद बीडीओ ने कार्य को रोकने का दिया आदेश

Share This News

मकानों में नंबर प्लेट लगाने के नाम पर 50 रुपए वसूली का मामला सामने आया है। हालांकि मामले की शिकायत के आलोक में बीडीओ ने इस पर रोक का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड की उदयपुर पंचायत में एक संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से घरों में नंबर प्लेट लगाने के एवज में 50 रुपए वसूली की जा रही थी।

घटना को लेकर अभिव्यक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता सुरेश कुमार मुर्मू और सीएसपी संचालक राजन टुड्डू ने गांडेय बीडीओ निसात अंजुम से शिकायत की। शिकायत के बाद बीडीओ निसात अंजुम गंभीर हुए और पत्र निर्गत कर कार्य को रोकने का आदेश जारी किया।

बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि जिला से इस तरह के कार्य करने को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। इसलिए उक्त पंचायत के ग्रामीणों के शिकायत के बाद पत्र जारी कर कार्य करने पर रोक लगा दी गयी है।

Exit mobile version