Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगा लगाम, हाईस्पीड लेजर डिक्टेटर से होगी निगरानी

Share This News

शहरी क्षेत्र गिरिडीह में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए हाईस्पीड लेजर डिक्टेटर लगाया है। इस डिवाइस की मदद से तेज रफ्तार वाहनों की पहचान कर उनके नंबर और फोटो कैप्चर किए जाएंगे।

डीएसपी कौसर अली ने बताया कि ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ट्रेस किए गए वाहन का ऑनलाइन चालान बनाकर सीधे वाहन मालिक को मैसेज भेजा जाएगा। यह आधुनिक प्रणाली सड़क पर अनुशासन बनाए रखने और दुर्घटनाओं को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी। पुलिस की पैनी नजर अब शहर की सड़कों पर दौड़ते वाहनों पर होगी। नियम तोड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version