गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

पहली बार समुन्द्र के नीचे अंडरग्राउंड सुरंग में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, टेंडर हुआ जारी

Share This News

देश में बुलेट ट्रेन को लाने का काम तेजी से चल रहा है. मुंबई-अहमादाबद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने टेंडर जारी किए हैं।

बता दें कि इसमें से सात किमी मार्ग समुद्र के नीचे होगी. समुद्र के नीचे बुलेट ट्रेन की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटे होगी। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बदलने के बाद कॉरिडोर पर काम तेज हो गया है। पहले मांगे गए टेंडर वापस ले लिए गए थे. इन्हें फिर से नवीनीकृत किया जा रहा है। सुरंग का निर्माण महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा में अंडर ग्राउंड स्टेशन के बीच किया जाएगा।