गिरिडीह सहित लगभग पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र की ओर से बताया गया है कि 24 और 25 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी क्षेत्र और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हीट वेव चलने की बात कही है। इधर मौसम के तल्ख मिजाज को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ले एडवाइजरी जारी की है।
जिसमें कहा गया है कि एडवाइजरी में कहा गया है कि काम करने वाले जगह के पास ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराएं। कर्मचारियों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचने के लिए सावधान करें। कठिन कामों को दिन के ठंडे समय में करने का समय निर्धारित करें। वहीं हेल्थ को लेकर भी अलर्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि धूप में बाहर जाने से बचें। खासकर दोपहर 12 से तीन के बीच विशेष ध्यान रखें। दोपहर में बाहर जाते समय अधिक श्रम वाले कार्य करने से बचें।