Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में संदिग्ध अवस्था मे मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Share This News

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआटांड में विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद किया गया है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाली महिला की पहचान रुहि परवीन के रूप में की गई है। महिला के पिता इख्तियार अंसारी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। दावा किया है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल के लोगों की ओर से बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला के पति का नाम मोहम्मद आफताब उर्फ सोनू है।

लड़की के पिता ने दावा किया कि बेटी के पैर व कपड़े पर गोबर लगा हुआ था। इससे आशंका पैदा होती है कि लड़की की हत्या कहीं अन्यत्र कर मामले को आत्महत्या में बदलने की साजिश रची गई है। इस लिए शव को घर के कमरे में फंदे से लटकाया गया।
लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया है। कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा। फिलहाल इस मामले में परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version