Site icon GIRIDIH UPDATES

अज्ञात अपराधियों ने 60 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर की हत्या

Share This News

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गयी । महुआ टोली गांव में गुरुवार की रात आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने गांव के 60 साल के मंगलेश्वर भगत का अपहरण किया फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 12 बजे लगभग आधा दर्जन अज्ञात अपराधी महुआ टोली गांव पहुंचे थे ।

मंगेश्वर भगत के घर का दरवाजा खटखटाया जब वो बाहर निकले, तो उनका अपहरण कर लिया। अपराधी उसे रात में लोंगा पुल के पास ले गया जहां उनकी हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह, गुमला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब, अभियान एसपी गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह घाघरा थाना प्रभारी बिशुनपुर थाना के एसआई घनश्याम रवि अंकुर कुमार घटनास्थल पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Exit mobile version