Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह की दिव्यांग महिला ने सीएम हेमंत सोरेन से लगाई न्याय की गुहार

Share This News

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी की रहने वाली गरीब दिव्यांग महिला कविता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवेदन देकर आंबेडकर आवास योजना के तहत मिले आवास का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। महिला ने कहा है कि वह अत्यंत गरीब दिव्यांग महिला है। वह झगरी गांव में ही भाड़े के मकान में रहती है।

आंबेडकर आवास योजना के तहत उन्हें महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत सीसीएल की जमीन पर आवास बनाने की स्वीकृति दी गयी है। जब उसने वहां आवास बनाने का काम शुरू किया तो वहीं के फिरंगी नामक एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। इसकी शिकायत जब उसने मुफस्सिल थाना में की गई तो पुलिस ने मामला को शांत करा दिया। पुन: निर्माण कार्य को शुरू किया तो अब सीसीएल ने कार्य रोक दी है। आवास निर्माण कार्य में अब तक उसने 40 हजार रुपये भी लगा दिए है। अब उसने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version