Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध रूप से किराना व्यवसायी बेच रहा था शराब, छापेमारी में 30 बोतल शराब जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा में संजय कुमार वर्मा की किराना दुकान में छापेमारी कर एक बोरा में 30 बोतल शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत लगभग 11 हजार रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने जब दुकानदार से शराब से संबंधित कागजात मांगा, तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने संजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दुकानदार ने पुलिस को बताया कि शादी के सीजन में वह अपनी दुकान में शीतल पेय के साथ अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करता है।
वहीं बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से दुकान में शराब बेच रहा था। पहले भी उसकी दुकान में छापेमारी की गयी थी। उस समय कांड संख्या 06/21 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था।

जेल से बाहर निकलने के बाद पुनः वह शराब बेचने के धंधे में जुट गया था। सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, इस दौरान संजय कुमार वर्मा के किराना दुकान में बोरे में छिपा कर रखे 30 बोतल शराब जब्त कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरिडीह जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version