Site icon GIRIDIH UPDATES

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से यूवक की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Share This News

गिरिडीह। जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत मोतीलेदा पंचायत के बरमसिया टोला में बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्थानीय निवासी मुन्ना राणा का पुत्र कमलदेव राणा (17 वर्ष) था। घटना शनिवार अहले सुबह की बताई जाती है। बताया गया कि मृतक के घर के छत के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है।

शनिवार की अहले सुबह बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप गया। लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार हाई वोल्टेज तार को घर के ऊपर से हटाने के लिए आवेदन दिया गया था। मगर विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई।

विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। इधर घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया गया और मुआवजे के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई। जिसके बाद सीओ ने तत्काल पीड़ित परिवार को 20 हजार नगद सहायता राशि उपलब्ध कराया। वहीं बिजली विभाग की तरफ से एक लाख मुआवजा के रूप में देने की बात पर सहमति बनी। जिसमें तत्काल 20 हजार नगद पीड़ित परिवार को विभाग के कर्मी द्वारा दिया गया।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी आवास, पेंशन समेत अन्य सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता कोलेश्वर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया। मौके पर मनोज वर्मा, दिनेश वर्मा समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Exit mobile version