गिरिडीह

गोगी का ढाबा का हुआ भव्य शुभारंभ, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह। शहर के एलआईसी ऑफिस के सामने गोगी का ढाबा का भव्य शुभारंभ किया गया। ढाबा का उद्घाटन सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचम्बा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, ढाबा संचालक गुरजीत सिंह मारवा उर्फ गोगी के पिता कुलदीप सिंह मारवा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने ढाबा संचालक गुरजीत उर्फ गोगी को बधाई दी। साथ ही, कहा कि शहर में इस तरह के ढाबा खोलने से यहां पर आने वाले ग्राहकों को बेहतर व्यंजनों की सुविधा मिल पायेगी।

कहा कि काफी आकर्षक तरीके से ढाबा को खोला गया है। वहीं ढाबा संचालक गुरजीत सिंह मारवा उर्फ गोगी ने कहा कि उनके ढाबा में वेज एंड नॉन-वेज दोनों व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। कई प्रकार के स्टार्टर के साथ तंदुरी व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर कुशल सलूजा, प्रिंस सलूजा, सन्नी शर्मा, राजवंत मारवा, रामजी यादव समेत कई शहरवासी मौजूद थे।