गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला देखते देखते इतना बिगड़ गया कि सभी बेंगाबाद थाना पहुँचे। दरअसल में अपने प्रेमी को किसी अन्य युवती के साथ घूमते देख प्रेमिका ने आपा खो दिया और बीच सड़क पर दूसरे युवती से भिड़ गयी।
मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ की है। जहां प्रेमिका ने बताया कि पिछले दो दिनों से काफी परेशान थी क्योंकि प्रेमी गिरिडीह से बाहर गया हुआ था, और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था इस दौरान प्रेमिका अपनी सहेलियों के साथ प्रेमी की खोज में जुटी थी इस बीच प्रेमी को किसी और युवती के साथ देख प्रेमिका ने अपना आपा खो बैठी और गुस्से से लाल प्रेमिका ने उक्त युवती के साथ बीच सड़क में हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते भरी दोपहर बीच सड़क में हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा। इसके बाद सभी बेंगाबाद थाना पहुंचे।
वहीं जब प्रेमी ने बताया कि यह युवती से उसका कोई संबंध नहीं है यह उसकी दोस्त की प्रेमिका है और जब तक साबित नहीं किया था तब तक इस मामले को सभी सुलझाने के प्रयास में लगे थे। जब प्रेमी ने मामले को लेकर के बताया कि मानजोरी पंचायत के दूंदो गांव का एक युवक जो उसका दोस्त है वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता है इस दौरान उसके दोस्त की जान पहचान उसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाली युवती से हो गई। उक्त युवती और उसके दोस्त दोनों के अनुसार पिछले 4 साल से वह लोग दोनों रिलेशनशिप में है दोनों की परिजन को इस बात की जानकारी भी है, और अब वह दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन शादी के पूर्व उक्त युवती ने प्रेमी का घर और गांव देखने की इच्छा जाहिर की थी तो मुंबई में काम करने वाले युवक ने अपने दोस्त और अपनी प्रेमिका को फोन के माध्यम से एक दूसरे का परिचय कराया और कहा कि यह तुम्हें मेरा गांव और घर दिखा देगा।
जिसके बाद दोस्त के बताएं रास्ते के अनुसार उक्त युवती मुंबई से ट्रेन पकड़कर जसीडीह पहुंची वहीं मुंबई में काम करने वाले युवक का दोस्त भी मुंबई वाले दोस्त की प्रेमिका को लेने जसीडीह पहुंचा था इस दौरान उसके मोबाइल फोन का बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद अपनी दोस्त की प्रेमिका को दूंदो गांव लाने के लिए बस से आ रहे थे इस दौरान दोनों बिशनपुर मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर को उतारे इसके बाद उक्त युवक की प्रेमिका ने उसे व्यक्ति को अपने प्रेमी के साथ देखकर भड़क गई और उक्त युवती के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जब मामले का खुलासा हुआ तो फिर प्रेमिका शांत हुई और सभी खुशी-खुशी अपने घर चले गए।