गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: वंदना पर्व मनाने ससुराल गया था युवक, तीर लगने से हुआ घायल

Share This News

गिरिडीह। जिला के पीरटांड़ में एक आदिवासी युवक तीर लगने से जख्मी हो गया है. घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के टिंडवाडीह का रहने वाला सिकंदर सोरेन है.

बताया गया कि टिंडवाटांड के रहने वाले जीतन सोरेन का पुत्र सिकंदर सोरेन अपनी पत्नी के साथ वंदना पर्व मनाने के लिए राजो नवासार स्थित ससुराल गया हुआ था. यहीं किसी व्यक्ति ने नशे की हालत में तीर चला दिया. तीर सीधा सिकंदर के पैर में जा घुसा.

तीर लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके पैर से खून के धार बहने लगा. आनन फानन में उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसके पैर से तीर निकाला. फिलहाल घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.