अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करते हुए जनसेवा को समर्पित पांच हस्तियों को गिरिडीह रोटरी कपल्स ने पौधा देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मरीजों के लिए सेवा दे रहे एंबुलेंस चालक मोहम्मद दुलारे के साथ शहर की महिला डॉक्टर रेखा झा, गिरिडीह के स्पोर्टस संतोष तिवारी और जिले में शास्त्रीय संगीत का अलख जगाने वाले दयाशंकर दास और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश खेतान को सम्मानित किया गया।
वहीं मौके पर गिरिडीह रोटरी कपल के विकास जैन, सिद्धार्थ गौरीसरिया, वैभव शाहबादी, तरणजीत सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, गुरविंदर सिंह सलूजा, अंशुल खंडेलवाल, डॉक्टर शीतल गौरीसरिया, सत्यदीप सिंह, शालिनी खंडेलवाल समेत कई सदस्य शामिल हुए।