Site icon GIRIDIH UPDATES

उपद्रवियों से निपटने के लिए गिरिडीह पुलिस तैयार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया मॉक ड्रिल

Share This News

गिरिडीह जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह के पपरवाटाँड़ स्तिथ न्यू पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल का अभ्यास पुलिस कर्मियों ने किया। जिसमें दंगाइयों से निपटने के लिए आंसू गैंस, लाठी चार्ज का अभ्यास किया गया। इस दौरान दंगाई बने पुलिस कर्मियों पर पानी की बौछार की गई, लाठी चार्ज हुआ और अंशु गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस कर्मियों को दंगे के दौरान गंभीर बातों से अवगत कराया गया।

वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने अभ्यास के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि राइट कंट्रोल के मद्देनजर ये ड्रिल किया गया है ताकि किसी भी स्तिथि के लिए पुलिस तैयार रहे। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड व अन्य शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई।

Exit mobile version