गिरिडीह जिले के बगोदर और गोरहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने नायक बस जे मालिक तालेवर साव ऊर्फ तालेवर नायक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के ढलकीटांड दुर्गा मंदिर से कुछ पहले घटित हुई है. हजारीबाग में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने तालेवर की पेट में लगी तीनों गोलियां निकाल कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंच कर बगोदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.