Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह इंडोर स्टेडियम को मिला नए भवन और नए बैडमिंटन कोर्ट की सौगात

Share This News

गिरिडीह बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम को नए भवन और नए कोर्ट का सौगात मिला है। बुधवार को राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर इंडोर स्टेडियम के नव निर्मित भवन और कोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मौके पर बतौर अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

भवन एवं कोर्ट के उद्घाटन के बाद विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे राज्य भर के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। मौके पर कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। हर खेल में इस राज्य के खिलाड़ियों ने अपना झंडा गाड़ा है।

सरकार भी खिलाड़ियों को पूरा सहयोग कर रही है ताकि वह अपने राज्य और देश का नाम रौशन करें। इसी उद्देश्य के साथ गिरिडीह में राज्य सरकार द्वारा इंडोर स्टेडियम को बेहतर करने का काम किया गया है। ताकि खिलाड़ियों को सुविधा मिले और बैडमिंटन खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। उन्होंने कहा आज राज्य स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता गिरिडीह स्टेडियम में हो रही है जो बड़े ही गर्व की बात है।

Exit mobile version