Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह अधिवक्ता संघ ने किया मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का सम्मान, मंत्री ने जताया आभार

Share This News

हेमंत सरकार के स्वास्थ बीमा योजना से जोड़ने से उत्साहित गिरिडीह के अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को वकालत खाना मे सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के उच्च तकनीकी शिक्षा सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए।

इस दौरान बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रकाश सहाय, चुन्नूकांत, सुबोनील सांमता, अपर लोक अभियोजक जयंत बक्सी, जयप्रकाश राय, दसरथ वर्मा ने मंत्री सुद्वीया सोनू को बुके देकर और शाल ओढ़ाकार सम्मनित किया। मौक़े पर मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग तक उनके क्षमता और के अनुसार योजनाओ का लाभ मिले, और राज्य के वकील जो मुकदमो का भार झेलते हैं न्याय कि लड़ाई लड़ते हैं,

उन्हें हेमंत सरकार अपनी योजना से कैसे वंचित करती। इधर सम्मान समारोह को बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
वहीं मौके पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ समारोह में सैकड़ों की संख्या में वकील मौजूद थे।

Exit mobile version