रामनवमी को लेकर गिरिडीह शहर महावीरी झंडों से पट गया है। बड़ा चौक, कालीबाड़ी, टावर चौक, अम्बेडकर चौक, गांधी चौक आदि रोड पर पूजन सामग्री की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
फुटपाथ पर कई दुकानदार महावीरी झंडे, फल, पूजन सामग्री आदि बेच रहे हैं। महंगाई के कारण इस बार सामान के दाम में वृद्धि हो गई है।