Site icon GIRIDIH UPDATES

लायंस क्लब के द्वारा निशुल्क किडनी जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन

Share This News

लायंस क्लब गिरिडीह के द्वारा स्थानीय विश्वनाथ नर्सिंग होम में आर्किड हॉस्पिटल के डॉक्टर किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुमार बरनवाल के सहयोग से एक निशुल्क किडनी जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 85 मरीजों की जांच की गई एवं उन्हें स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक उपाय एवं जानकारियां डॉक्टर नवीन बरनवाल के द्वारा दी गई।

आर्किड हॉस्पिटल से टेक्नीशियन की एक टीम टीम भी अरविंद कुमार के नेतृत्व में मरीजों का विभिन्न प्रकार का टेस्ट निशुल्क किया गया। आर्किड हॉस्पिटल के द्वारा ही आश्वासन दिया गया कि आगे भी अन्य रोगों से संबंधित जांच लगातार जारी रहेगी। इस जांच शिविर के संयोजक लॉयन धीरज जैन एवं रवि अग्रवाल, विकास खेतान की सराहनीय भूमिका रही इस जांच शिविर में अध्यक्ष लॉयन प्रवीण बगड़िया, सचिव लॉयन निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष लॉयन दिनेश खेतान, लॉयन डॉक्टर नीरज डोकानिया, लॉयन रतन गुप्ता, लॉयन संजय डंगायच, लॉयन अशोक बगड़िया, लायन अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version