खेल-कूद गिरिडीह मनोरंजन

चार दिवसीय अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक एवं लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

Share This News

कला संगम के तत्वावधान में सबेरा सिनेमा हॉल में आयोजित चार दिवसीय स्व. जे पी कुशवाहा 24 वां अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक एवं स्व. उमा रानी ताह स्मृति लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का चौथा दिन पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत गिरिडीह उपायुक्त सह कला संगम के मुख्य संरक्षक नमन प्रियेश लकड़ा, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ सह संरक्षक श्रीकांत यशवंत विसपुते एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर की थी।
समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता के निर्णायक बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, शिवलाल सागर, अशोक मानव, मो. निजाम, सरसी चंद्रा, संरक्षक अजय सिन्हा मंटू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, सचिव सतीश कुंदन, उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, राजीव सिन्हा, सह सचिव शिवेंद्र सिन्हा, मदन मंजरवे, सह संयोजक राजेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनय बख्शी, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, नृत्य प्रभारी दिव्या सहाय, डॉ तारकनाथ देव, माला सिन्हा, नेहा सिन्हा, रवीश आनंद आदि ने किया।

नाटक के विजेता
पंचतत्व राउरकेला, उड़ीसा के फेसेस ऑफ विमेंस को प्रथम, अंकुर नाट्य संस्था, हावड़ा के भागीरथ को द्वितीय, ऐशो नाटक सीखी, कोलकाता के हथियार को तृतीय, बीआईटीजी दिल्ली के पतझड़ के बाद को चतुर्थ, धरोहर सांस्कृतिक संस्था, चंद्रपुरा के रंग नगरी को पंचम, बांग्लार सिंचन हलीसपुर बंगाल के कुसुम कोथा को षष्ठम और यूथ थियेटर ग्रुप शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के आखिरी रंग को सप्तम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में पतझड़ के बाद के सुरेंद्र सागर को प्रथम, भागीरथ के शायन घोष को द्वितीय, मित्र के राजेश कुमार को तृतीय, बगिया बांछाराम के सुमन नायक को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता में आखिरी रंग के शादाब खान को प्रथम, बगिया बांछाराम के रोशन गद्दी, मित्र के नीरज शुक्ला, रंगनगरी के संतोष आनंद को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में फेसेस ऑफ विमेंस के सुभोशमिता मोहंती को प्रथम, भागीरथी के अर्पिता चक्रवर्ती को द्वितीय, कुसुम कोथा के प्रियेशा राय को तृतीय, हथियार के एकांशी दास को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री में फेसेस ऑफ विमेंस के सानिया साहू को प्रथम, राक्षस के साराबोनी समदार को द्वितीय, बगिया बांछाराम के पूजामुखी तृतीय, कुसुम कोथा के अंजली नास्कर को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ खलनायक में पथ के अक्षय चरण को प्रथम, कुसुम कोथा के पलाश पॉल, गिरिडीह के विनीत सिन्हा, बगिया बांछाराम के मणिप्रधान को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार में अद्रिजा घोष को प्रथम, त्रिदेव डे को द्वितीय, स्नेहा भट्टाचार्य को तृतीय, आशीष को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार में प्रदीप कुमार को प्रथम, रूपेश को द्वितीय, विनय राज सोनी को तृतीय, नितीन शर्मा को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता में आखिरी रंग के अभिषेक शर्मा को प्रथम, भागीरथ के अर्णव बनर्जी को द्वितीय, दिग्दर्शक के अमितेश सिंह को तृतीय, सचिन कुमार दास को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री में पतझड़ के बाद की संगीता पांडेय को प्रथम, जिन लाहौर नहीं देख्या वो जन्मया ही नहीं के श्रुति सिन्हा को द्वितीय, कुसुम कोथा के दुबली रॉय को तृतीय, विवाह का विज्ञापन के रिया गुप्ता को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक फेसेस ऑफ विमेंस के निहार रंजन मिश्रा को प्रथम, भागीरथ के मृण्मय राय चौधरी को द्वितीय, हथियार के डॉ तापस दास को तृतीय, पतझड़ के बाद के सुरेंद्र सागर को सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ लेखक में सुरेंद्र सागर को प्रथम, निहार रंजन मिश्रा को द्वितीय, युग मेहता को तृतीय और दिग्दर्शक के प्रियम जानी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

शास्त्रीय नृत्य के विजेता
शास्त्रीय नृत्य समूह में महाश्वेता कला केंद्र, मैथन को प्रथम और हुनर आजमगढ़ को द्वितीय, एकल सीनियर में डिंपल शर्मा को प्रथम, गौरव सरकार द्वितीय, हिया चटर्जी की तृतीय, मधु कुमारी व साईं चंदन को सांत्वना, एकल जूनियर में अनन्या दास को प्रथम, दीपा पॉल को द्वितीय, अनोखी कुमारी को तृतीय, शानवी सामंता व अभिनीता महतो को सांत्वना, उप शास्त्रीय नृत्य समूह में महाश्वेता कला केंद्र को प्रथम, वीणापानी कला केंद्र को द्वितीय, स्मार्ट ड्रीम एकेडमी को तृतीय, नृत्याजंलि को सांत्वना, एकल सीनियर में डिंपल शर्मा को प्रथम, हिया चटर्जी को द्वितीय, गौरव सरकार को तृतीय, तनुश्री दत्ता को सांत्वना, एकल जूनियर में अनन्या दास को प्रथम, आराध्या शर्मा को द्वितीय, अनोखी कुमारी को तृतीय, अभिनीता मंडल व अनुश्री भगत को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

लोक नृत्य के विजेता
लोक नृत्य समूह में द रंग गिरिडीह को प्रथम, महाश्वेता कला केंद्र को द्वितीय, हुनर आजमगढ़ को तृतीय, पंचतत्व व वीणापानी को सांत्वना, एकल सीनियर में डिंपल शर्मा को प्रथम, रोशनी चौहान को द्वितीय, हिया चटर्जी को तृतीय, अन्वेषा मंडल को सांत्वना, एकल जूनियर में अनन्या दास को प्रथम, अनोखी कुमारी को द्वितीय, दीपा पॉल को तृतीय, पूर्वा गोस्वामी व मेधा गोप को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कैंप फायर और रंगयात्रा के विजेता
कैंप फायर में डिंपल शर्मा को प्रथम, अमीषा मिश्रा को द्वितीय, सौरभ मिश्रा को तृतीय, महाश्वेता कला केंद्र को सांत्वना, रंगयात्रा में हुनर आजमगढ़ को प्रथम, शारदा नाट्य मंच को द्वितीय, महाश्वेता कला केंद्र को तृतीय, पंचतत्व को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता के दौरान विशेष नाट्य प्रस्तुति के लिए पथ जमशेदपुर एवं कला संगम की नृत्यांगना संस्कृति, अनुष्का, अंशिका को विशेष नृत्य प्रस्तुति के लिए भी सम्मानित किया गया।
सब जूनियर क्लासिकल में आराध्या गोप को प्रथम, अद्रिजा मुखर्जी को द्वितीय, आयुषी दास को तृतीय व श्रीपर्णा दत्ता को चतुर्थ, लोक नृत्य में अद्रिजा मुखर्जी को प्रथम, साक्षी सिंह को द्वितीय, श्रीपर्णा दत्ता को तृतीय, आरुषि घोष को चतुर्थ, अनुज्ञा कुमारी को पंचम, सेमी क्लासिकल में श्रीयश्री गोप को प्रथम, अतुल्य देव को द्वितीय, श्रीपर्णा दत्ता को तृतीय, शंशिका गुप्ता को चतुर्थ और बरनाली सहीश को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया।

चार दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता में इन सभी का रहा सराहनीय योगदान
संरक्षक पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, राजेंद्र बगड़िया, सतविंदर सिंह सलूजा, प्रो. विवेकानंद, डॉ विकास लाल, श्रेयांस जैन, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, संयोजक चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा, सह सचिव सुजय गुप्ता, साहित्य प्रमुख प्रो. अनुज कुमार, संगीत प्रमुख आरित चंद्रा, मुख्य सलाहकार विशाल आनंद, संजय सिन्हा, राजीव रंजन, कृष्णा बगड़िया, शीलधर प्रसाद, सिद्धांत, अजय शिवानी, अनिल चंद्रवंशी, गोपाल दास भदानी, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, शुभम, सुमित, इंद्रजीत, सौरभ, क्रांति शाहा, आकाश, विकास, कविंद्र भट्टाचार्य, अभिषेक, सक्षम, अंजली, भूमि सहित कला संगम के कई अन्य पदाधिकारीगण और सदस्यगण का सराहनीय योगदान रहा।