Site icon GIRIDIH UPDATES

दो दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ समापन

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

देवरी प्रखंड के बेडोडीह पंचायत अंतर्गत स्टार स्पोर्टिंग क्लब नायकडीह कि और से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे चतरो और चकई के बीच खेला गया जिसमे चतरो टीम विजेता और चकई टीम उपविजेता रही। प्रथम पुरस्कार मुख्य अतिथि जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह महासचिव मुरारी प्र0 सिंह,सचिव विकास राय एवं जन कल्याण संगठन के कई अन्य सदस्यों के द्वारा दी गयी वहीं द्वितीय पुरस्कार बेडोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लाला अशोक के कर कमलों द्वारा प्रदान की गई वहीं मेन ऑफ द सीरीज बेटका टुडू तथा मेन ऑफ द मैच अजीज अंसारी रहे।

इस मैच के निर्णायक मंजूर अंसारी तथा उद्घोषक की भूमिका में आसीन, इसाक अंसारी एवं शाहिद अंसारी रहे।सभी खिलाड़ियों को टिप्स देते रूपेश कुमार ने कहा अनुसाशन ही वजीयी का मूल मंत्र है इसे आप बरकरार रखें तभी आप सफल हो सकते हैं। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए स्टार स्पोर्टिंग क्लब के तमाम सदस्यों ने बहुत मेहनत कर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया टूर्नामेंट के अध्यक्ष लाला अशोक सचिव अनवर अंसारी थे जिनका सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर पंकज राय बासुकी राय, प्रकाश पण्डित,लालमोहन पंडित ,देवकरण राय वरुण पाण्डेय ,मंसूर अंसारी इत्यादि की गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version